अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला

प्रश्न-8-16 जून, 2019 तक शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में नवीनता लाने हेतु किन दो देशों की पुस्तकें भी प्रदर्शित की गई हैं?
(a) मंगोलिया, मालदीव
(b) द रिपब्लिक ऑफ बोसनिया एंड हर्जेगोविना, मंगोलिया
(c) नाइजीरिया, उज्बेकिस्तान
(d) सिंगापुर, इस्राइल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2019 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया।
  • यह पुस्तक मेला शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन ओकार्ड एनजीओ, भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं हिमाचल कला अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • इस मेले में मंगोलिया और द रिपब्लिक ऑफ बोसनिया एंड हर्जेगोविना देश की पुस्तकें भी नवीनता लाने हेतु प्रदर्शित की गई हैं।
  • इस मेले का समापन 16 जून, 2019 को होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.himachalpr.gov.in/(X(1))/OneNews.aspx?Language=1&ID=1