अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस

International Mountain Day

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 दिसंबर
(b) 8 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर
(d) 15 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस’ (International Mountain Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) दबाव में पर्वतः जलवायु, भूख एवं प्रवासन (Mountains under pressure’ climate, hunger and migration) था।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस पहाड़ों में सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2003 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पर्वतीय क्षेत्र के सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालना और पर्वतीय क्षेत्र के प्रति दायित्वों के लिए जागरूक करना है।
  • संपूर्ण पृथ्वी की सतह के लगभग 22 प्रतिशत हिस्से पर पहाड़ हैं।
  • जहां पर विश्व भर के लगभग 915 मिलियन लोग (जो विश्व की जनसंख्या का 13 प्रतिशत है) निवास करते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/mountainday/
http://bit.ly/2z2X5PW