अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, 2019

INTERNATIONAL KITE FESTIVAL 2019

प्रश्न-हाल ही में कहां पर ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, 2019’ का उद्घाटन किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) गांधीनगर
(c) सूरत
(d) राजकोट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2019 को साबरमती रिवर फ्रंट, अहमदाबाद में गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने ‘30वें अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, 2019’ का उद्घाटन किया।
  • 9 दिवसीय यह महोत्सव 6-14 जनवरी, 2019 के मध्य गुजरात के विभिन्न जिलों में मनाया जाएगा।
  • अहमदाबाद के अतिरिक्त यह महोत्सव बड़ोदरा, केवडिया, द्वारका, सूरत, राजकोट, सोनगढ़, जेतपुर, सपुतारा एवं धोरडो में आयोजित किया जाएगा।
  • इस महोत्सव में 45 देशों के 150 से अधिक पतंगबाज (KITE-FLIER) शामिल होंगे।
  • इसके अतिरिक्त इस महोत्सव में 13 अन्य भारतीय राज्यों के 105 पतंगबाज और गुजरात के 19 जिलों के 545 पतंगबाज शामिल होंगे।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1989 से ही अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पंतग महोत्सव का आयोजन ‘उत्तरायण’ (मकर संक्रांति) के आधिकारिक उत्सव के रूप में किया जा रहा है

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ikf.gujarattourism.com/

https://timesofindia.indiatimes.com/travel/things-to-do/international-kite-festival-2019-begins-in-ahmedabad-with-colourful-unique-kites/as67416636.cms

https://www.financialexpress.com/lifestyle/travel-tourism/international-kite-festival-2019-kite-fliers-paint-the-skies-over-statue-of-unity-in-vibrant-colours/1440335/