‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’

2018 International Day of Persons with Disabilities

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर
(b) 3 दिसंबर
(c) 1 दिसंबर
(d) 4 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ (International Day of Persons with Disabilities) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘दिव्यांग व्यक्यिों को सशक्त बनाना एवं समावेश और समानता सुनिश्चित करना।’’ (Empowering persons with disabilities and ensuring inclusiveness and equality) है।





  • इस दिवस का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याओं को समझना तथा उन्हें सशक्त करने हेतु उनके अधिकारों के लिए कार्य करना है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1992 में इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई थी।

[विवेक कुमार त्रिपाठी]

संबंधित लिंक…
https://www.un.org/development/desa/disabilities/news/dspd/idpd.html
https://www.un.org/development/desa/disabilities/international-day-of-persons-with-disabilities-3-december/idpd18.html
http://www.un.org/en/events/disabilitiesday/