अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

International Day of Persons with Disabilities
प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर
(b) 3 दिसंबर
(c) 1 दिसंबर
(d) 28 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ (International Day of Persons with Disabilities) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘दिव्यांग व्यक्तियों और उनके नेतृत्व की भागीदारी को बढ़ावा देना : 2030 विकास एजेंडा पर कार्यवाही करना (Promoting the Participation of Persons with disabilities and their leadership : taking action on the 2030 Development Agenda)।
  • इस दिवस का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याओं को समझना तथा उन्हें सशक्त करने हेतु उनके अधिकारों के लिए कार्य करना है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1992 में इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई थी।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिव्यांगजनों को ‘दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार, 2019’ प्रदान किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/day-of-persons-with-disabilities