अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस

“Photo-Voice” Photography Exhibition by the victims of huma

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 4 दिसंबर
(b) 2 दिसंबर
(c) 3 दिसंबर
(d) 29 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’ (International Day for the Abolition of Slavery) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर, 1949 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने व्यक्तियों की तस्करी और वेश्यावृत्ति के शोषण को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय स्वीकार किया था।
  • ज्ञातव्य हो कि प्रथम ‘अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’ 2 दिसंबर, 1986 को मनाया गया था।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दासता के समकालीन स्वरूपों जैसे-व्यक्तियों की तस्करी, यौन शोषण, बालश्रम के सबसे खराब तरीके, जबरन शादी, बंधुवा मंजदूरी, सशस्त्र संघर्ष में इस्तेमाल के लिए बच्चों की जबरन भर्ती का उन्मूलन’ करना है।
  • गौरतलब है कि संपूर्ण विश्व में लगभग 150 मिलियन से अधिक बच्चे बालश्रम से संबंधित है। विश्वभर में प्रति 10 बच्चों में 1 बच्चा बालश्रमिक है।
  • अनुमानित 40.3 मिलियन लोग आधुनिक दासता से ग्रसित हैं जिसमें 24.9 मिलियन लोग बंधुवा मजदूरी तथा 15.4 मिलियन जबरन विवाह से पीड़ित हैं।
  • विश्व में प्रति 1000 लोगों में से 5.4 लोग आधुनिक दासता से पीड़ित हैं।
  • आधुनिक दासता के 4 पीड़ितों में से 1 बच्चा शामिल है।
  • अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन (आईएलओ) ने नवंबर, 2016 में बंधुवा मजदूरी को समाप्त करने के लिए वैश्विक प्रयासों को शक्ति प्रदान करने हेतु नए प्रोटोकॉल को लागू किया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/slaveryabolitionday/
http://bit.do/Abolition-of-Slavery
http://www.un.org/en/events/slaveryabolitionday/