अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाला गेंदबाज

Pakistan's Yasir Shah celebrates dismissal of New Zealand's Will Sumerville in their test match in Abu Dhabi, United Arab Emirates, Thursday, Dec. 6, 2018. (AP Photo/Kamran Jebreili)

प्रश्न-6 दिसंबर, 2018 को किस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a)  जोश हैजलवुड
(b)  पैट कमिंस
(c)  मोहम्मद शमी
(d)  यासिर शाह
उत्तर(d)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि प्राप्त की। (6 दिसंबर, 2018)
  • अपने कैरियर के 33वें टेस्ट मैच में 200वें विकेट के रूप में उन्होंने विलियम समरविले का विकेट लिया।
  • यासिर ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट का 82 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
  • ग्रिमेट ने अपने 36वें टेस्ट मैच में द. अफ्रीका के विरुद्ध जोहांसबर्ग में 15 फरवरी, 1936 को यह कीर्तिमान बनाया था।





  • इस सूची में भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे।
  • इससे पूर्व यासिर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन में 10 विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
  • कुंबले ने यह रिकॉर्ड 7 फरवरी, 1999 को पाकिस्तान के विरुद्ध बनाया था।

संबंधित लिंक…
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283534.html
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/25466518/yasir-shah-fastest-200-test-wickets-breaks-82-year-old-record