अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर

Ellyse Perry sets new T20I record with 1000 runs and 100 wickets
प्रश्न-हाल ही में किस महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बनने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a) टैमी बिउमाउंट
(b) लेग मेनिंग
(c) एलिस पैरी
(d) स्मृति मंधाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 जुलाई, 2019 को ऑस्ट्रेलिया की महिला आलराउंडर एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं।
  • उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध वुमेन्स एशेज टूर के दूसरे टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की।
  • संन्यास ले चुके पाकिस्तान के आलरांउडर शाहिद अफरीदी के अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1416 रन और 98 विकेट हैं।
  • इसके बाद बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल-हसन हैं, जिनके नाम 1471 रन तथा 88 विकेट हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27275895/ellyse-perry-becomes-first-player-reach-1000-runs-100-wickets-t20is

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/england-vs-australia-2nd-t20i-women-s-ashes-ellyse-perry-1574610-2019-07-29