अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार 17 जीत का विश्व रिकॉर्ड

Thailand Women break T20I record with 17th successive win
प्रश्न-10 अगस्त, 2019 किस क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार 17 जीत का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) थाईलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) जिम्बॉब्वे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 अगस्त, 2019 को थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार 17वीं जीत दर्ज कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • थाईलैंड ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए लगातार 16 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • थाईलैंड ने चार देशों की सीरीज के पांचवें मैच में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से पराजित कर यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • ऑस्ट्रेलिया ने मार्च, 2014 से अगस्त, 2015 तक लगातार 16 टी-20 मैच जीते थे।
  • उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की टीमें यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।
  • हालांकि जिम्बॉब्वे महिला टीम लगातार 14 टी-20 मैच जीत चुकी है और अपने अगले चार मुकाबले जीत लेती है, तो वह थाइलैंड का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/thailand-break-womens-t20-record-for-most-consecutive-wins/article28983667.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/thailand-break-womens-t20i-record-for-most-consecutive-wins/articleshow/70630555.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/thailand-break-womens-t20i-record-for-most-consecutive-wins/articleshow/70630555.cms