अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ द्वारा जूडो संघ प्रतिबंधित

International judo federation prohibits judo association
प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (IJF) ने किस देश के जूडो महासंघ को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (IJF) ने इस्राइली प्रतिद्वंदियों का सामना करने से इंकार पर ईरानी जूडो संघ पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
  • सितंबर, 2019 में जांच के दौरान ईरान पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था।
  • ईरानी जूडो का सईद मोलाई अगस्त, 2019 में टोक्यो में हुई विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल राउंड खेल रहे थे और उन्हें यह फाइट जानबूझ कर हारने के लिए कहा गया था ताकि वह फाइनल में 81 किग्रा. भार वर्ग में इस्राइली प्रतिद्वंदी का सामना करने से बच सके।
  • 27 वर्षीय ईरानी जूडोका अपना सेमीफाइनल हार गया और उसके बाद वह तीसरे स्थान के लिए खेला गया मैच भी हार गया।
  • जांच में यह आरोप सही पाया गया कि सईद को यह आदेश ईरानी जूडो संघ द्वारा दिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/international-judo-federation-iran-ban-refusal-to-face-israel-saeid-mollaei-arbitration-ijf/article29770340.ece

https://www.firstpost.com/sports/international-judo-federation-bans-iran-over-refusal-to-face-israelis-7538041.html