अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

International Tea Day

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया?
(a) 16 दिसंबर
(b) 17 दिसंबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 15 दिसंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2018 को ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ (International Tea Day) विश्व भर में मनाया गया।
  • 15 दिसंबर, 2005 को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की स्थापना की गयी थी, लेकिन एक वर्ष बाद यह श्रीलंका में मनाया गया और वहां से विश्वभर में फैल गया।
  • भारत में चाय निर्माता, जिसमें छोटे चाय उत्पादक और मजदूर संघ शामिल हैं, चाय दिवस को पारिश्रमिक, जीवन स्तर तथा जीविका संबंधी अपने अधिकारों को रेखांकित करने के अवसर के रूप में मनाते हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस ग्यारह चाय उत्पादक देशों, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, वियतनाम, मलेशिया, मलावी, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, भारत, केन्या और नेपाल के चाय उद्योग, मुख्यतः छोटे उत्पाद तथा श्रमिकों के लिए संयुक्त प्लेटफार्म देता है।
  • विश्व में चाय उत्पादन में चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…

https://www.daysoftheyear.com/days/international-tea-day/

https://www.indiatea.org/