अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

International Day of Rural Women 2016

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 अक्टूबर
(b) 15 अक्टूबर
(c) 17 अक्टूबर
(d) 13 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Woman) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-”Climate is Changing Food and Agriculture must too” है।
  • इस दिवस का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में ग्रामीण महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • गौरतलब है कि विकासशील देशों में लगभग 43 प्रतिशत महिलाएं कृषि श्रमिक के रूप में कार्य करती हैं और खाद्य क्षेत्र से जुड़ी हैं।
  • विश्व में अति गरीब जनसंख्या का 76 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र से संबद्ध है।
  • पहला अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर, 2008 को मनाया गया था जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 2007 में की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/ruralwomenday/
http://www.unwomen.org/en/news/in-focus/rural-women-food-poverty
https://www.ifad.org/topic/resource/tags/gender/2170125