अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप (वनडे और टी-20) में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं?
(a) मेगन स्कट
(b) एलिसे पेरी
(c) एश गार्डनर
(d) एफी फ्लेचर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2019 को ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट (Megan Schutt) ने एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बनाया।
  • वह वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
  • इसके अतिरिक्त वह सीमित ओवरों के प्रारूप (वनडे और टी-20) में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं।
  • विगत वर्ष मार्च में भारत के विरुद्ध टी-20 मुकाबले में हैट्रिक बनाई थी।
  • ज्ञातव्य है कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे में मेगन ने 10वें ओवर की आखिरी तीन गेदों पर यह विकेट लिए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/megan-schutt-australian-fast-bowler-first-woman-to-claim-two-hat-tricks-1598328-2019-09-12
https://www.cricket.com.au/news/megan-schutt-second-international-hat-trick-australia-west-indies-odi-video/2019-09-12v