अंतरराष्ट्रीय एडमिरल कप रेगट्टा-2018

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय एडमिरल कप रेगट्टा-2018 का विजेता कौन-सा देश है?
(a) इटली
(b) भारत
(c) जापान
(d) सिंगापुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित अंतरराष्ट्रीय एडमिरल कप रेगट्टा (सैन्य नौकायन प्रतियोगिता) का आयोजन 2 से 6 दिसंबर, 2018 तक एटिकुलम बे (Ettikulum Bay) पर किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में कुल 31 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह इस आयोजन का नौवां संस्करण है।
  • इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, यूके, यूएएस, यूएई, ईरान, चीन, सिंगापुर, जापान आदि देशों की टीमों भाग लिया।
  • टीम इटली ने एडमिरल कप रेगट्टा, 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • सिंगापुर एवं यूएसए को क्रमशः, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • एडमिरल कप, 2018 में भारतीय नौसेना अकादमी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
  • पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में बहरीन के लेफ्टिनेंट इब्राहिम शोएटर प्रथम एवं इटली के विन्सेंजो रोक्को ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः जेसिका मैक जोन्स (यूएसए) एवं पाउला कामिंस्का (पोलैंड) ने हासिल किया।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186035
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kozhikode/sailing-regatta-at-ina-italy-lifts-admirals-cup/articleshow/66987687.cms