अंतरराज्यीय परिवहन समझौता

UP signs MoU with J&K, HP to run inter-state buses

प्रश्न-7 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश और किन राज्यों के बीच अंतरराज्यीय परिवहन समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) जम्मू और कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर एवं उत्तराखंड
(c) हिमालच प्रदेश एवं हरियाणा
(d) हरियाणा एवं राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2019 को अंतरराज्यीय बस सेवाओं को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने हेतु उत्तर प्रदेश एवं जम्मू और कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते से इन राज्यों के पर्यटन क्षेत्र के मध्य जुड़ाव बढ़ेगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ मेला, 2019 में श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज-कटरा के बीच सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/up-cm-flags-off-direct-bus-from-allahabad-to-katra/articleshow/67424849.cms

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=357718

https://www.tribuneindia.com/news/himachal/mutual-transport-agreement-inked/710235.html