अंडर-17 द व्लादिमीर ड्व्रोकोविच कपन, 2019

The Vladimir Dvorkovich Cup 2019

प्रश्न-हाल ही में अक्टोबे में संपन्न शतरंज टीम प्रतियोगिता द व्लादिमीर ड्व्रोकोविच कप का खिताब किस देश ने जीत लिया?
(a) बेलारूस
(b) चीन
(c) रूस
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2019 में द. व्लादिमीर ड्व्रोकोविच कप, 2019 शतरंज टीम प्रतियोगिता अक्टोबे (Aktobe), कजाख्स्तान में संपन्न हुई।
  • इस इंटरनेशनल यूथ चेस चैंपियनशिप में प्रत्येक टीम में अंडर-17 आयु वर्ग के दो बालक और दो बालिकाएं शामिल थीं।
  • प्रतियोगिता में दस देशों-बेलारूस, चीन, रूस, कजाख्स्तान, ईरान, आर्मेनिया, अजरबैजान, कनाडा, भारत और अल्जीरिया ने भाग लिया।
  • चैंपियनशिप का खिताब बेलारूस ने जीता।
  • चीन और रूस क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
  • भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में नौवां स्थान प्राप्त किया।
  • अल्जीरिया अंतिम और 10वें स्थान पर रहा।
  • टूर्नामेंट का आयोजन रैपिड (Rapid) और व्यक्तिगत ब्लिट्ज (Personal Blitz) श्रेणियों में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aicf.in/belarus-wins-the-vladimir-dvorkovich-cup/
https://eng.belta.by/sport/view/belarusian-chess-players-win-vladimir-dvorkovich-cup-in-kazakhstan-124418-2019/