अंकटाड की रिपोर्ट

US-China trade war effect! India gains $755 million
प्रश्न-अंकटाड (UNCTAD) के अध्ययन के अनुसार, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के फलस्वरूप अमेरिका में भारतीय निर्यात की वृद्धि हुई, जिसके फलस्वरूप 2019 की पहली छमाही में भारत को लाभ हुआ है-
(a) 400 मिलियन डॉलर का
(b) 500 मिलियन डॉलर का
(c) 600 मिलियन डॉलर का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में सयुक्त राष्ट्र संघ के व्यापार निवेश इकाई, अंकटाड (UNCTAD) ने अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से संबंधित एक अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित किया।
  • इसके अनुसार, चीन के साथ अमेरिका के टैरिफ वॉर के ट्रेड डायवर्जन प्रभाव के कारण अमेरिका में भारतीय निर्यात की वृद्धि हुई है।
  • जिसके फलस्वरूप भारत को 2019 की पहली छमाही में 755 मिलियन डॉलर का लाभ हुआ।
  • ट्रेड डायवर्जन प्रभाव के कारण अमेरिका को होने वाले जिन भारतीय कमोडिटीज के निर्यात में वृद्धि हुई है उनमें मुख्यतः रसायन, धातु और अयस्क, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, कृषि-खाद्य, फर्नीचर आदि शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/india-gained-755-million-in-additional-exports-to-us-due-to-us-china-trade-war-unctad/articleshow/71934187.cms

https://unctad.org/en/pages/All-News.aspx?Ne=1,10,,

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/us-china-trade-war-india-export-increases-to-755-million-dollar/story/388764.html