होवित्जर्स तथा के-9 वज्र तोप भारतीय सेना में शामिल

प्रश्न-9 नवंबर, 2018 को केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एम 777 ए 2 अल्ट्रालाइट होवित्जर्स तोप तथा के-9 वज्र बंदूक और 6×6 फील्ड काम्पैक्ट गन ट्रैक्टर राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें अत्यधिक हल्की होवित्जर तोपें भारत और किस देश के बीच हुए रक्षा खरीद समझौते के तहत प्राप्त की गई हैं?
(a) अमेरिका
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इस्राइल
(d) रूस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2018 को केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नासिक के देवलाली स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित एक समारोह में एम 777 ए 2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर्स तोप तथा के-9 वज्र बंदूक और 6×6 फील्ड काम्पैक्ट गन ट्रैक्टर राष्ट्र को समर्पित किया।
  • 155 एमएम, 39 कैलिबर अल्ट्रा लाइट होवित्जर्स (Howitzers) तोपें भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा खरीद समझौते के तहत प्राप्त की गई हैं।
  • इन्हें बीएई प्रणाली के तहत महिन्द्रा डिफेंस कंपनी के सहयोग से देश में असेम्बल किया जाएगा।
  • होवित्जर्स तोपों की प्रमुख विशेषता, इनका हल्का होना है, जिससे इन्हें किसी भी तरह की भौगोलिक स्थितियों में आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है।
  • पहले दस के-9 वज्र 155 एमएम/52 कैलिबर बंदूकें दक्षिण कोरिया की हनवहा टेकविन (Hanwha Techwin) कंपनी से अर्ध विकसित स्थिति में आयात की गई हैं।
  • इन्हें एल एंड टी (L&T) कंपनी के सहयोग से देश में ही विकसित (Assemble) किया जाएगा।
  • शेष 90 बंदूकें दक्षिण कोरिया के तकनीकि सहयोग से देश में ही बनाई जाएंगी।
  • इसके साथ ही स्वदेशी तकनीकि से विकसित 6 × 6 फील्ड काम्पैक्ट गनट्रैक्टर को भी भारतीय सेना में शामिल किया गया।
  • यह ट्रैक्टर अशोक लीलैंड कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-army-gets-new-teeth-k9-vajra-m777-howitzers-inducted/articleshow/66552681.cms
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1552297