प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 2 अप्रैल‚ 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा AI- संचालित डिजिटल स्वास्थ्य प्रमोटर SARAH का प्रारंभ किया।
(ii) यह कैंसर‚ हृदय रोग‚ फेफड़ों की बीमारी और मधुमेह सहित कुछ प्रमुख वैश्विक खतरों की बेहतर समझ विकसित करने में सक्षम तथा सहायक है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
- ‘SARAH’ WHO की पहली डिजिटल स्वास्थ्य प्रमोटर है।
- ‘SARAH’, कैंसर‚ हृदय रोग‚ फेफड़ों की बीमारी और मधुमेह सहित कुछ प्रमुख वैश्विक खतरों की बेहतर समझ विकसित करने में सहायक व सक्षम है।
- ‘SARAH’ (स्मार्ट AI रिसोर्स असिस्टेंट फॉर हेल्थ) अत्याधुनिक जेनरेटिव AI तकनीक का लाभ उठाता है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…