प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जुलाई‚ 2024 में भारत के पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अनुसंधान विश्लेषकों और निवेश सलाहकारों के प्रबंधन और प्रशासन की देख-रेख हेतु BSE को पर्यवेक्षी निकाय के रूप में मान्यता दी है।
(ii) BSE लिमिटेड को RAASB और IAASB के रूप में 25 जुलाई‚ 2024 से पांच वर्ष की अवधि के लिए मान्यता
दी गई है
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है।
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- यह मान्यता अनुसंधान विश्लेषकों (RA) और निवेश सलाहकारों (IA) को नियंत्रित करने वाले नियामक ढांचे के सुव्यवस्थित और उन्नत बनाने के सेबी (SEBI) के प्रयासों के अनुरूप है।
- इसका उद्देश्य प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करना तथा प्रतिभूति बाजार के विकास औरविनियमन को बढ़ावा देना है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…