SAAB को भारत की रक्षा परियोजनाओं में 100% एफडीआई

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(i) भारत द्वारा हाल ही में स्वीडन की साब (SAAB) को देश
में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गई है।
(ii) भारत की रक्षा परियोजनाओं में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी
निवेश (FDI) प्राप्त करने वाली स्वीडिश रक्षा फर्म साब पहली विदेशी कंपनी बन गई है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • SAAB को भारत की रक्षा परियोजनाओं में 100% एफडीआई
  • नवंबर‚ 2023 में स्वीडिश रक्षा फर्म साब (SAAB) भारत की रक्षा परियोजनाओं में 100 प्रतिशत एफडीआई (FDI) हासिल करने वाली पहली विदेशी कंपनी बन गई है।
  • ध्यातव्य है कि भारत ने स्वीडन की साब को देश में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • साब कंपनी देश में कंधे से दागे जाने वाले रॉकेट का निर्माण हेतु समर्पित एक नई सुविधा स्थापित करेगी।
  • ध्यातव्य है कि साब (SAAB) ‘कार्ल-गुस्ताफ एम-4’ (Carl Gustaf M-4) सिस्टम की नवीनतम पीढ़ी बनाने हेतु एक नई कंपनी ‘SAAB FFV India’ की स्थापना की है।
  • भारत सक्रिय रूप से रक्षा क्षेत्र में एफडीआई को प्रोत्साहित कर रहा है‚ वर्ष 2001 में 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत और फिर वर्ष 2016 में 74 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • साब (SAAB) का पूर्ण रूप-स्वेन्स्का एयरोप्लान अक्तीबोलागेट है‚ जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में की गई थी।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/swedens-saab-bags-indias-first-100-fdi-in-defence-project/articleshow/104977647.cms