प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.दिसंबर, 2024 में रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा MuleHunter.AI टूल लॉन्च किया है।
2.MuleHunter.AI टूल विशेष रूप से म्यूल बैंक खातों का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अवैध वित्तीय गतिविधियों में संलिप्त होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- चर्चा में – रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा MuleHunter.AI टूल लॉन्च किया है।
- कब – दिसंबर, 2024
- क्या है MuleHunter.AI – एक उन्नत एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टूल
- विकसित – बंगलुरू स्थित रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आरबीआईएच) द्वारा
- महत्व – मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल म्यूल बैंक खातों का पता लगाने और उन्हें चिन्हित करने के लिए डिज़ाइन
- यह सिस्टम बैंकों के साथ मिलकर – मनी म्यूल खातों के व्यवहार के 19 विशिष्ट पैटर्नों की पहचान करता है।
- म्यूल अकाउंट्स ऐसे बैंक खाते होते हैं, जिन्हें अपराधी अवैध धन के लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन खातों का उपयोग विशेष रूप से मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय धोखाधड़ी में किया जाता है।
- राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, साइबर अपराध की शिकायतों में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का हिस्सा (2022 के अनुसार ) 67.8 प्रतिशत है, जो प्रभावी एआई-आधारित धोखाधड़ी रोकथाम समाधानों की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दर्शाता है।
लेखक- नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…