ESA द्वारा जलवायु परिवर्तन अध्ययन के लिए अर्थकेयर उपग्रह लांच

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 29 मई‚ 2024 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा जलवायु परिवर्तन अध्ययन के लिए अर्थकेयर उपग्रह लांच किया गया।
(ii) ESA द्वारा इस उपग्रह को कैलिफोर्निया के बैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि इस उपग्रह को ‘अर्थ क्लाउड एरोसोल एवं रेडिएशन एक्सप्लोरर या संक्षेप में अर्थकेयर के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस मिशन की विशेषता यह है कि ये उपकरण बादलों‚ एयरोसोल और विकिरण के बीच अंत:क्रिया का समग्र दृश्य प्रदान करने के लिए एक साथ कार्य करेंगे‚ जिससे जलवायु संकट की पृष्ठभूमि में पृथ्वी के विकिरण संतुलन के बारे में नई जानकारी प्राप्त होगी।
  • इस उपग्रह का डिजाइन और निर्माण 75 से अधिक कंपनियों के एक संघ द्वारा किया गया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.euronews.com/next/2024/05/29/esa-launches-earthcare-satellite-to-study-the-impact-of-clouds-on-climate-change

https://www.esa.int/Applications/Observing_the_Earth/FutureEO/EarthCARE/EarthCARE_launched_to_study_role_of_clouds_and_aerosols_in_Earth_s_climate