9वां भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता, 2025

प्रश्न – मार्च, 2025 में  9वां भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता, 2025 कहां आयोजित हुआ?
(a)    नई दिल्ली               (b)    मेलबर्न 
(c)    सिडनी       (d)    अहमदाबाद
उत्तर – (a)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 मार्च, 2025 को 9वां भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता, 2025 नई दिल्ली में  आयोजित हुआ
  • इसमें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया
  • जबकि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय नीति प्रभाग के प्रथम सहायक सचिव बर्नार्ड फिलिप ने  भाग लिया।
  • इस बैठक के दौरान नवंबर 2023 में विदेश और रक्षा मंत्रियों के 2+2 सम्मेलन, अक्टूबर 2024 में सचिव स्तर पर अंतर-सत्रीय 2+2 परामर्श तथा नवंबर 2024 में शीर्ष नेताओं के दूसरे वार्षिक शिखर सम्मेलन के रक्षा परिणामों की समीक्षा की गई। 
  • इस चर्चा में समुद्री क्षेत्रीय जागरूकता, पारस्परिक सूचना साझाकरण, रक्षा उद्योग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग तथा एक-दूसरे के क्षेत्रों से तैनाती सहित अभ्यास व आदान-प्रदान से सहयोग प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। 
  • दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • दोनों पक्षों ने वर्ष 2025 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अगली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए प्राथमिकताओं व तैयारियों पर सहमति व्यक्त की। 

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2111839

https://ddnews.gov.in/en/9th-defence-policy-talks-india-australia-commit-to-enhancing-interoperability-across-domains