प्रश्न – मार्च, 2025 में 86वें भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक, 2025 कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली (b) कोलकाता
(c) ढाका (d) मुंबई
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6- 7 मार्च, 2025 को 86वें भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक, 2025 कोलकाता में आयोजित हुई
- 11 सदस्यीय बांग्लादेशी दल ने भारतीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
- वर्तमान में, भारत और बांग्लादेश के साथ मौजूदा गंगा नदी जल-बंटवारा संधि वर्ष 2026 में 30 साल पूरे करने के बाद समाप्त हो जाएगी।
- यह दल भारत से बांग्लादेश में बहने वाली अन्य नदियों के पानी के बंटवारे पर भी योजना प्रस्तुत करेगा।
- जल बंटवारा भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ष 1996 की संधि के अनुसार किया जा रहा है।
- गंगा जल संधि पर 12 दिसंबर, 1996 को तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने हस्ताक्षर किए थे।
- उल्लेखनीय है की भारत – बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग का गठन वर्ष 1972 में साझा, सीमा अथवा सीमा पार नदियों पर आपसी हित के मुद्दों का समाधान करने के लिए द्विपक्षीय तंत्र के रूप में किया गया था।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.newsonair.gov.in/india-bangladesh-joint-river-commission-meeting-begins-in-kolkata