प्रश्न – 26 जनवरी, 2025 को संपन्न 86वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप‚ 2024 के पुरुष एवं महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) पायस जैन और श्रीजा अकुला
(b) मानुष शाह और दिया चिताले
(c) मानव ठक्कर और स्वास्तिक घोष
(d) एंथोनी अम्लराज और मनिका बत्रा
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 26 जनवरी, 2025 को 86वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप‚ 2024 सूरत, गुजरात में संपन्न हुई
- प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –
- पुरुष एकल का परिणाम –
- विजेता-मानुष शाह (RBI)
- उपविजेता-पायस जैन (दिल्ली)
- महिला एकल का परिणाम –
- विजेता-दिया चिताले (RBI)
- उपविजेता-श्रीजा अकुला (RBI)
- पुरुष युगल
- विजेता-पीबी अभिनंद और प्रेयेश राज सुरेश (दोनों तमिलनाडु)
- उपविजेता-अनिकेत सेन चौधरी और सौरव साहा (पश्चिम बंगाल)
- महिला युगल
- विजेता-दिया चिताले एवं श्रीजा अकुला (दोनों RBI)
- उपविजेता-सुहाना सैनी और प्रिथोकी चक्रवर्ती(दोनों हरियाणा)
- मिश्रित युगल
- विजेता-आकाश पाल और पोयमंती बैस्या (RSPB)
- उपविजेता-जश मोदी और तनीषा कोटेचा (दोनों महाराष्ट्र)
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.uptta.org/86th-Senior-National-Table-Tennis-Championships.php