77वां भारतीय सेना दिवस

प्रश्न – हाल ही में ‘77वां भारतीय सेना दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 12 जनवरी (b) 15 जनवरी
(c) 10 जनवरी (d) 9 जनवरी
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 जनवरी, 2025 को देश भर में ‘77वां भारतीय सेना दिवस’ मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर (प्रमुख) लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • उन्होंने 15 जनवरी, 1949 को भारतीय सेना के अंतिम शीर्ष कमांडर इन चीफ एफ.आर.आर. बुशर (F.R.R. Butcher) से यह पद ग्रहण किया था।
  • इस अवसर पर पुणे के बॉम्‍बे इंजीनियरिंग ग्रुप और सेंटर परेड ग्राउंड में भव्‍य परेड का आयोजन किया गया
  • सेना प्रमुख जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी इस अवसर पर उपस्थि‍त रहे
  • इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गौरव गाथा’ कार्यक्रम में भाग लिया
  • पहली बार परेड में दो विशेष टुकड़ियों ने हिस्सा लिया-सैन्‍य पुलिस कोर से महिला अग्‍निवीर टुकड़ी तथा महाराष्ट्र निदेशालय की गर्ल्स एनसीसी टुकड़ी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2093060

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2093181

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2076612

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2092959