प्रश्न – 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 20 – 23 फरवरी, 2025 तक 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप, 2025 ओडिशा के कटक में आयोजित हुई।
2. फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने रेलवे को हराकर 71वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 20 – 23 फरवरी, 2025 तक 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप, 2025 ओडिशा के कटक में आयोजित हुई।
- यह प्रतियोगिता भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) के तत्वावधान में ओडिशा कबड्डी संघ द्वारा आयोजित की गई
- इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया।
- इस प्रतियोगिता के सभी मैच ओडिशा के कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए।
- जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 23 फरवरी को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने रेलवे को हराकर 71वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
- कप्तान नवीन कुमार के नेतृत्व में सर्विसेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे को 30-30 (6-4) से हराया।
- इस जीत के साथ, सर्विसेज ने वर्ष 2015 के बाद पहली बार सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympics.com/en/news/senior-national-men-kabaddi-championship-2025-winner-services
https://www.olympics.com/hi/news/senior-national-men-kabaddi-championship-2025-winner-services