7वां भारत फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण सम्मेलन‚ 2022

प्रश्न-25-27 अप्रैल‚ 2022 के मध्य भारत फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण सम्मेलन का 7वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) पुणे
(b) हैदराबाद
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 अप्रैल‚ 2022 के मध्य भारत फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण सम्मेलन का 7वां संस्करण डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • इस वर्ष भारतीय फार्मा की थीम-‘‘इंडिया फार्मा-विजन 2047: भविष्य के लिए परिवर्तनकारी एजेंडा’ पर आधारित है।
  • जबकि भारत चिकित्सा उपकरण के लिए विषय ‘नवाचार और एकीकृत सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल में बदलाव’ हैं।
  • फार्मा और चिकित्सा उपकरण के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता‚ चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली क्षमता व अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ प्रतिवर्ष इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1819063