प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में 7वां नेपाल एग्रीटेक इंटरनेशनल एक्सपो 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली (b) काठमांडू
(c) देहरादून (d) मुंबई
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 14-16 फ़रवरी, 2025 में 7वां नेपाल एग्रीटेक इंटरनेशनल एक्सपो 2025 भृकुटी मंडप, काठमांडू में आयोजित किया गया
- इस एक्सपो का उद्देश्य भविष्य की कृषि को गति देने वाले सर्वोत्तम और नवीनतम कृषि इनपुट, उत्पाद, सेवाएँ और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और पेश करने के लिए एक मंच तैयार करना था।
- इस एक्सपो ने व्यापार-से-व्यापार नेटवर्किंग और सहयोग को सुगम बनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।
- इसमें100 से अधिक स्टॉल और सरकार, उद्योग, शिक्षा और कृषक समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ, नेपाल के कृषि क्षेत्र में प्राथमिकताओं की पहचान और विचार-विमर्श किया गया।
- उल्लेखनीय है की नेपाल में 80% से ज़्यादा आबादी कृषि से जुड़ी है, जबकि कृषि का सकल घरेलू उत्पाद का 38.7% है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://newbusinessage.com/article/7th-nepal-agritech-international-expo-concludes https://nepalagritech.com.np/registration/