प्रश्न – प्रश्न – 7वें जन ओषधि दिवस से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह दिवस 7 मार्च, 2025 को देश भर में मनाया गया।
2. वर्ष 2025 में इसका मुख्य विषय – ‘‘जन औषधि – सस्ती भी अच्छी भी’’ था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 7 मार्च, 2025 को देश भर में 7 वां जन औषधि दिवस,2025 मनाया गया
- वर्ष 2025 में इसका मुख्य विषय –”दाम कम – दवाई उत्तम” है
- इसके साथ ही, 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे सप्ताह को पूरे देश में ‘जन औषधि सप्ताह’ के रूप में मनाया गया
- उद्देश्य-जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना।
- उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों को उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) शुरुआत की थी।
- यह परियोजना, औषधि विभाग, भारत सरकार द्वारा की गई एक विशेष पहल है, जो किफायती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में जनता को व्यापक रूप से प्रभावित कर रही है।
- इस परियोजना का उद्देश्य सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना है ।
- PMBJP की कार्यान्वयन एंजेसी ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (BPPI) है।
- जन औषधि सुगम मोबाइल एप्लिकेशन अगस्त, 2019 में लॉन्च किया गया था।
- ऐप में विभिन्न उपयोगकर्ता-अनुकूल विशेषताएं हैं जैसे – गूगल मानचित्र के माध्यम से नजदीकी जन ओषधि केंद्र का पता लगाना, जन ओषधि जेनेरिक दवाओं की खोज करना, एमआरपी के संदर्भ में जेनेरिक बनाम ब्रांडेड दवाओं की कीमतों की तुलना करना, समग्र बचत आदि।
- भारत का पहला विदेशी जन औषधि केंद्र मॉरीशस में खोला गया है
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…