प्रश्न – 66वें वार्षिक ग्रैमी अवॉड्र्स‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इसमें ’फ्लावर्स’ (Flowers) को ’रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
(2) भारत के फ्यूजन संगीत समूह ’शक्ति’ बैंड ने ’दिस मोमेंट’ के लिए ’सर्वश्रेष्ठ वैश्विक म्यूजिक एल्बम’ का अवॉर्ड जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.grammy.com/news/grammys-2024-performances-speeches-icons-rising-stars