63वीं राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2024

प्रश्न – जून‚ 2024 में संपन्न 63वीं राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 27-30 जून‚ 2024 के मध्य यह एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरियाणा के पंचकुला में आयोजित हुई।
(ii) इसमें हरियाणा 133 अंक के साथ ओवरऑल विजेता रहा।
(iii) सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट केरल के अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप) चुने गए हैं।
(iv) सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट हरियाणा की किरन पहल (400 मीटर दौड़) चुनी गई हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianathletics-in.translate.goog/afi_result/63rd-national-inter-state-senior-athletics-championships-2024/?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=sc

https://indianathletics.in/wp-content/uploads/2024/07/Results-Only-Finals__63rd-National-Inter-State-Senior-Athletics-Championships-2024..pdf

https://indianathletics.in/wp-content/uploads/2024/07/Detailed-Results__63rd-National-Inter-State-Senior-Athletics-Championships-2024…..pdf

https://olympics.com/en/news/national-inter-state-athletics-championships-2024-live-streaming-schedule