प्रश्न – 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 11-15 अक्टूबर‚ 2023 तक यह चैंपियनशिप कांतिरवा स्टेडियम‚ बंगलुरू में आयोजित हुई।
(b) समग्र (ओवरऑल) खिताब 220 अंकों के साथ रेलवे टीम ने जीता।
(c) सर्विसेज के मनु डीपी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट घोषित किया गया।
(d) पंजाब की कमलजीत कौर को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किया गया।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- मणिकांत एच. होबलीधर ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड (तीसरी हीट में 10.23 सेकंड के साथ शीर्ष पर रह कर फाइनल के लिए क्वालीफाई करके) बनाया।
- उन्होंने वर्ष 2016 में अमिय कुमार मलिक (10.26 सेकंड) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
- तमिलनाडु ने पुरुषों की 4×400 मीटर रिले में 39.42 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और नया मीट रिकॉर्ड बनाया।
- पिछला मीट रिकॉर्ड 39.75 सेकेंड का था जो रेलवे ने बनाया था।
लेखक —विजय
संबंधित लिंक भी देखें…