प्रश्न – 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह शिखर सम्मेलन 13-15 जून‚ 2024 के मध्य अपूलिया‚ इटली में आयोजित हुआ।
(2) भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- इसका पहला शिखर सम्मेलन वर्ष 1975 में फ्रांस में हुआ था।
- इसमें 6 राष्ट्रों – फ्रांस‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ यूनाइटेड किंगडम‚ इटली‚ जर्मनी और जापान ने भाग लिया था।
- वर्ष 1976 में कनाडा की सहभागिता के पश्चात यह समूह जी-7 के नाम से जाना जाने लगा।
- इसका अगला शिखर सम्मेलन वर्ष 2025 में कनाडा में होगा।
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…