5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक, 2025

प्रश्न – जनवरी, 2025 में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(a) नई दिल्ली (b) बैंकॉक
(c) कोलंबो (d) सिंगापुर
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 13-17 जनवरी, 2025 में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक बैंकॉक , थाईलैंड में आयोजित की जा रही है।
  • इस वर्ष बैठक की थीम है- सुरक्षित, अभिनव, समावेशी: आसियान के डिजिटल भविष्य को आकार देना
  • बैठक में सभी 10 आसियान देशों सहित तिमोर-लेस्ते के प्रतिनिधि और आसियान महासचिव ने भाग लिया
  • बैठक में क्षेत्र के डिजिटल भविष्य पर चर्चा की गई।
  • इसके अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और अमरीका सहित संवाद भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
  • इसके साथ ही बैठक में सीमापार गोपनीयता ढांचे, डिजिटल पहचान सत्यापन प्रणाली और कृत्रिम बुद्धिमता-ए.आई. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई ।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thailand.prd.go.th/en/content/category/detail/id/2874/iid/354807

https://asean.org/secretary-general-of-asean-delivers-a-speech-at-the-opening-session-of-the-asean-workshop-on-sustainable-development/