प्रश्न – 45वें शतरंज ओलंपियाड‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 10-23 सितंबर‚ 2024 के मध्य 45वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन बुडापेस्ट‚ हंगरी में किया गया।
(ii) इस ओलंपियाड में भारतीय शतरंज टीम को महिला एवं ओपन दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
(iii) इस ओलंपियाड के मशाल रिले की शुरुआत भारत से हुई और मशाल रिले ग्यारह देशों से गुजरी।
(iv) गैप्रिंडाशविली कप संयुक्त राज्य अमेरिका ने जीता।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –


लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…