प्रश्न – जून‚ 2024 में आयोजित 43वें विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेल‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 16-23 जून‚ 2024 के मध्य 43वां विश्व चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य खेल‚ 2024 कार्टाजेना‚ कोलंबिया में आयोजित हुआ।
(ii) इसमें भारत के सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के चार अधिकारियों ने 19 स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 32 पदक जीते।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- इसका आयोजन पहली बार वर्ष 1978 में किया गया था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…