34वां व्यास सम्मान‚ 2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. दिसंबर‚ 2024 में के.के. बिरला फाउंडेशन ने प्रसिद्ध हिंदी लेखिका सूर्यबाला को उनके उपन्यास “कौन देस को वासी: वेणु की डायरी” के लिए 34वां व्यास सम्मान‚ 2024 प्रदान किए जाने की घोषणा की।
2. यह सम्मान वर्ष 1993 में स्थापित हुआ था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/delhi-news/writer-suryabala-s-novel-selected-for-vyas-samman-101733941305591.html

https://www.prabhatkhabar.com/national/hindi-writer-suryabala-gets-34th-vyas-samman-by-kk-birla-foundation