प्रश्न – हाल ही में किसे केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ‘32वें एज्हुथाचन पुरस्कारम, 2024’ के लिए चुना गया?
(a) पॉल जाचरिया (b) पी. सच्चिदानंदन
(c) एन एस माधवन (d) ए.के. बालन
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- हाल ही में प्रसिद्ध मलयालम लेखक एन एस माधवन को केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ‘32वें एज्हुथाचन पुरस्कारम’ (32th Ezhuthachan Puraskaram), 2024 के लिए चुना गया।
- उन्हें विगत 5 दशकों के दौरान मलयालम साहित्य में उनके योगदान के लिए चुना गया।
- यह पुरस्कार मलयालम भाषा के जनक एज्हुथाचन के नाम पर रखा गया है।
- इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी
- इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…