31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस

प्रश्न – जनवरी, 2025 में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित हुई?
(a) लखनऊ (b) जयपुर
(c) भोपाल (d) कोलकाता
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3-6 जनवरी, 2025 को 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भोपाल,मध्य प्रदेश में आयोजित हुई की गई
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इसका उद्घाटन किया
  • इसका विषय है- ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना’
  • इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से 700 से अधिक बाल वैज्ञानिक, शिक्षक और संरक्ष को ने भाग लिया
  • इसके साथ ही बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, ओमान और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों के बाल वैज्ञानिक भी अपनी प्रस्तुतियों के साथ भाग लिया ।
  • राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (एनसीएससी) के बारे में –
  • यह एक राष्ट्रीय विज्ञान संचार कार्यक्रम है ,जो वर्ष 1993 में शुरू हुआ था।
  • यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित एक मंच है, जो 10-17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, रचनात्मकता और नवाचार प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/31st-national-childrens-science-congress-concludes-kids-showcase-scientific-temper/articleshow/117003753.cms

https://www.ncscbhopal.com/