प्रश्न – 3 डी-प्रिंटेड रोटेटिंग डेटोनेशनल इंजन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 20 दिसंबर‚ 2023 को नासा ने 3D- प्रिंटेड रोटेटिंग डेटोनेशन इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(2) यह इंजन 251 सेकंड के लिए 5800 पाउंड से अधिक थ्रस्ट उत्पन्न करता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही/से है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- यह इंजन 251 सेकंड वâे लिए 5800 पाउंड से अधिक थ्रस्ट उत्पन्न करता है।
- जो चंद्रमा से मंगल ग्रह तक एक अंतरिक्षयान को स्थापित कर सकता है।
लेखक – सुरेंद्र वर्मा
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.universetoday.com/164993/nasa-tests-out-3d-printed-rotating-detonation-rocket-engine/ https://www.nasa.gov/centers-and-facilities/marshall/nasas-3d-printed-rotating-detonation-rocket-engine-test-a-success/