प्रश्न – 27वीं राष्ट्रीय फेडेरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12-15 मई‚ 2024 तक भुवनेश्वर‚ ओडिशा में आयोजित हुई।
(ii) इसमें जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।
(iii) महिलाओं की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में कर्नाटक की स्नेहा एस.एस. ने स्वर्ण पदक जीता।
(vi) पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में ओडिशा के अनिमेष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…