प्रश्न – जनवरी, 2025 में 27वीं अंतर्राष्ट्रीय वेदांत कांग्रेस कहां आयोजित हुई?
(a) जयपुर (b) प्रयागराज
(c) वाराणसी (d) नई दिल्ली
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 3-5 जनवरी, 2025 को 27वीं अंतर्राष्ट्रीय वेदांत कांग्रेस (27th International Congress of Vedanta) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में आयोजित हुई।
- इस सम्मेलन का विषय “वेदान्तिक विश्व व्यवस्था की पुनर्कल्पना” था।
- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
- इस सम्मेलन में दार्शनिक, शिक्षक, शोधकर्ता, शिक्षाविद, विद्वान और छात्र आदि ने प्रतिभाग किया।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2089870 https://www.jnu.ac.in/sites/default/files/current_events/cp_VedantaCongress2025.pdf
https://www.jnu.ac.in/node/159897106
https://www.gstimes.in/current-affairs/27th-international-congress-of-vedanta/