20 वां अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2015

Avadh 20th Commonwealth table tennis championships

प्रश्न-20 वें अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2015 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) सिंगापुर
(d) वेल्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16-21 दिसंबर, 2015 के मध्य 20वां अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप सूरत, भारत में सम्पन्न हुआ।
  • 18 दिसंबर, 2015 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम, सूरत में खेले गये फाइनल मैच में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड पुरुष टीम को 3-1 से पराजित कर दूसरी बार (2015, 2004) इस चैंपियनशिप टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक का खिताब अपने नाम किया।
  • जबकि इसी स्पर्धा में सिंगापुर ने उत्तरी आयरलैंड को 3-0 से पराजित कर पुरुष वर्ग का कांस्य पदक जीत लिया।
  • महिला वर्ग में सिंगापुर की महिला टीम ने भारत की महिला टीम को 3-1 से हराकर इस चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • जबकि इंग्लैंड ने वेल्स को 3-1 से पराजित कर कांस्य पदक का खिताब जीता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम ने चौथी बार (1975, 1983, 1991, व 2015) इस चैंपियनशिप के रजत पदक का खिताब जीता है।
  • प्रतियोगिता के व्यक्तिगत स्पर्धा के विजेताओं का विवरण इस प्रकार है-
  • पुरुष एकल-
    विजेता-चेन फेंग (सिंगापुर)
    उपविजेता-एंथोनी अमलराज (भारत)
  • महिला एकल-
    विजेता-झोउ यिहान (सिंगापुर)
    उपविजेता-मौमा दास (भारत)
  • पुरुष युगल-
    विजेता-सौम्यजीत घोष एवं हरमीत देसाई (दोनों भारत)
    उपविजेता-जी. साथीयन एवं देवेश करिया (दोनों भारत)
  • महिला युगल-
    विजेता-लिन ये एवं झोउ यिहान (दोनों सिंगापुर)
    उपविजेता-मनिका बत्रा एवं अंकिता दास (दोनों भारत)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता-सौम्यजीत घोष एवं मौमा दास (दोनों भारत)
    उपविजेता-झोउ यिहान एवं ली हु (दोनों सिंगापुर)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ttfi.org/events/show/218
http://www.ttfi.org/events/newsdetail/377/Indian%20men%20strike%20gold,%20women%20silver
http://www.ttfi.org/events/newsdetail/381/Singapore%20claim%20both%20singles%20gold,%20India%20silver%20%20as%20hosts%20end%20with%20highest%20ever%20tally
http://www.ttfi.org/app/webroot/eventquaImage/zvs_mxd.pdf
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/Indian-men-down-England-to-strike-gold-in-Commonwealth-TT/articleshow/50235411.cms