17वां अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड

प्रश्न – 17वें अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 8-16 अगस्त‚ 2024 तक 17वां अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड बीजिंग‚ चीन में आयोजित हुआ।
  2. इसमें भारतीय छात्र दल ने 3 स्वर्ण‚ 3कांस्य तथा 2 रजत पदक जीते।
    उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1)
    (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (c)
    संबंधित तथ्य –

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (आईईएसओ)

  • इसकी स्थापना वर्ष 2003 में कैलेगरी‚ कनाडा में अंतरराष्ट्रीय भू-विज्ञान शिक्षा संगठन परिषद की बैठक में की गई थी।
  • यह विश्व के माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है।
  • इसका उद्देश्य टीमवर्क‚ सहयोग‚ विचारों के आदान-प्रदान और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से पृथ्वी विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • भारत वर्ष 2007 से इसमें भाग ले रहा है।
  • भारत ने मैसूर में आयोजित 10वें संस्करण की मेजबानी भी की थी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/en/india-shines-at-the-17th-international-earth-sciences-olympiad/