16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन‚ 2024

प्रश्न – हाल ही में संपन्न 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर, 2024 के मध्य रूस की मेजबानी में कज़ान में आयोजित हुआ।
(2) इस सम्मेलन का मुख्य विषय- ‘वैश्विक विकास के नए दौर के लिए उच्च गुणवत्ता की ब्रिक्स भागीदारी को बढ़ावा’ था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://brics-russia2024.ru/en/summit/

https://sdg.iisd.org/events/16th-brics-summit/

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2067386

https://brics-russia2024.ru/en/news/den-geografa-briks-vpervye-otmetili-v-moskve-po-initsiative-rgo/