प्रश्न-25 जनवरी‚ 2022 को देश भर में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। वर्ष 2022 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) कोई मतदाता न छूटे
(b) युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण
(c) सतत लोकतंत्र विकास
(d) चुनावों को समावेशी‚ सुगम और सहभागी बनाना
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 25 जनवरी‚ 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भर देश में ‘12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (12th National Voters Day) मनाया गया।
- मुख्य विषय-‘‘चुनावों को समावेशी‚ सुगम और सहभागी बनाना’’ (Making Elections Inclusive, Accessible and Pasticipative)
- उद्देश्य-मतदाताओं को प्रोत्साहित करना‚ उन्हें सुविधा प्रदान करना तथा विशेषकर नए मतदाताओं के लिए अधिकतम नामांकन करना।
- उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस (25 जनवरी‚ 1950) को मनाने के लिए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…