प्रश्न-28 फरवरी, से 1 मार्च, 2020 के मध्य 11वें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 28 फरवरी से 1 मार्च, 2020 के मध्य 11वें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
- इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) है- ‘‘प्रौद्योगिकी आधारित खेती हेतु युवाओं का सशक्तीकरण’’ (Empowering Youth for Technology Led farming)।
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 1974 में पुडुचेरी में पहले किसान विज्ञान केंद्र (KVK) के निर्माण के बाद अब संपूर्ण देश में 717 केवीके कार्य कर रहे हैं।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1604668
https://www.icar.org.in/content/11th-national-kvk-conference-2020-organized