10वां रायसीना डायलॉग, 2025

प्रश्न – 10वां रायसीना डायलॉग–2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए––
(i)  17-19 मार्च, 2025 के मध्य इसके 10वें संस्‍करण  का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(ii)  इस वर्ष इस कार्यक्रम की मुख्‍य विषयवस्‍तु -कालचक्र- जन, शांति और पृथ्‍वी है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)    केवल 1     (b)    केवल 2
(c)    1 और 2 दोनों     (d)    इनमे से कोई नहीं 
उत्तर – (c)  


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17-19 मार्च, 2025 के मध्य 10वां रायसीना डायलॉग, 2025  नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है
  • इसका आयोजन विदेश मंत्रालय एवं ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • यह वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन  ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।
  • इसमें न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए 
  • इसमें अमेरिका  की राष्ट्रीय आसूचना निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी भाग लिया 
  • इस कार्यक्रम के दौरान विश्‍व के नीति निर्माता और चिंतक छह मुख्‍य विषयों पर विचार मंथन किया गया 
  • इनमें पॉलीटिक्‍स इन्‍टरप्‍टेड – शिफ्टिंग सेंड्स एंड राइजिंग टाइड्स, रिसोल्विंग द ग्रीन ट्राइ‍लेमा: हू, वेयर एंड हाउ तथा डिजीटल प्‍लेनेट्स- एजेंट्स, एजेंसीस एंड एब्‍सेंसेस शामिल हैं।
  • इस कार्यक्रम में  लगभग 125 देशों के प्रतिनिधियों ने  भाग लिया 
  • जिनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग के प्रमुख, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान, प्रमुख थिंक टैंक के विशेषज्ञ और युवा शामिल हुए 

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/39172/Raisina_Dialogue_2025

https://www.thehindu.com/news/national/whats-on-the-agenda-of-the-raisina-dialogue/article69334173.ece

https://ddnews.gov.in/en/raisina-dialogue-2025-jaishankar-calls-for-strong-fair-un-says-kashmir-invasion-was-made-into-a-dispute-highlights-importance-of-international-order/#:~:text=Raisina%20Dialogue%202025-,Raisina%20Dialogue%202025%3A%20Jaishankar%20calls%20for%20strong%2C%20fair%20UN%2C,just%20like%20a%20domestic%20order.